खेतड़ी नगर में छह दिवसीय आवासीय शिविर शुरू

शिविर को संबोधित करते बीईईओ शेखावत।
शिविर को संबोधित करते बीईईओ शेखावत।

राजकीय आदर्श उमावि में सोमवार को एसआईक्यूई के सौजंय से खेतड़ी ब्लॉक स्तरीय छह दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर की अध्यक्षता बीईईओ रूपेंद्रसिंह शेखावत ने की। डाईट प्रतिनिधि कुरड़ाराम ने शिविर के बारे में अध्यापकों को विस्तार से समझाया। बीईईओ रूपेंद्रसिंह ने बताया कि शिविर तीन चरणों में चलेगा जिसमें खेतड़ी ब्लॉक के 390 अध्यापक-अध्यापिकाएं भाग लेगी। पहला चरण 21 मई से 26 मई तक चलेगा जिसमें 38 अध्यापिकाएं एवं 84 अध्यापक भाग ले रहे है। शिविर प्रभारी जगदीश यादव एवं प्रतापसिंह दनेवा को बनाया गया है। इस मौके पर एबीईईओ मुकेश कुमार, बलबीर सिंह आदि मौजूद थे। संचालन बुद्धराम ने किया।