Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खेतड़ी नगर में जुआ खेलते दो गिरफ्तार

ताश पत्ती पर जुआ खेलते पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया। एचसी महेंद्रसिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की जसरापुर जोहड़ के पास दो व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो जसरापुर निवासी अशोक व दीपक खटीक ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे थे। दोनों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 610 रूपए नगद व ताश पत्ती बरामद की।