Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अपराधी के साथ फोटो वायरल करना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest youth for glorifying criminal on social media

सोशल मीडिया पर अपराधी का महिमामंडन, पुलिस की सख्त कार्रवाई

झुंझुनूंपुलिस थाना खेतड़ी नगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर जेल से जमानत पर छूटे अपराधी के साथ फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन एवं
पुलिस उप अधीक्षक खेतड़ी वृत्त रामखीलाड़ी मीणा (RPS) के सुपरविजन में
थानाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस थाना खेतड़ी नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक
गैरसायल गुलाब सिंह पुत्र दिलीप सिंह,
जाति राजपूत, उम्र 26 वर्ष,
निवासी ढाणी बाढान, थाना खेतड़ी नगर, जिला झुंझुनूं है।

आरोपी ने जेल से जमानत पर छूटे एक अपराधी के साथ फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर उसका महिमामंडन किया, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका बनी।

युवाओं को गलत संदेश देने का आरोप

पुलिस का कहना है कि आरोपी का यह कृत्य

  • कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला
  • युवाओं को अपराध की ओर आकर्षित करने वाला
    था, इसलिए उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।

पुलिस की आमजन से अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि

  • सोशल मीडिया पर अपराधियों या असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों से दूर रहें
  • किसी भी संदिग्ध या आपत्तिजनक सामग्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें