Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खेतड़ी पुलिस ने फरार वारण्टी और कुर्की वारण्टी को दबोचा

Khetri police arrest absconding warrantee during area domination drive

झुंझुनूं, खेतड़ी थाना पुलिस ने बुधवार को एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने एक गिरफ्तारी वारण्टी और एक कुर्की वारण्टी को दबोच लिया।

अभियान में हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में, वृताधिकारी खेतड़ी जुल्फीकार अली (RPS) और थाना प्रभारी कैलाशचंद की टीम ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपी

  • शेरसिंह पुत्र बनवारीलाल (52), जाति कलाल, निवासी चेजारो का मोहल्ला, गौशाला रोड, चिड़ावा। यह अभियुक्त मु.नं. 267/23 धारा 138 एनआई एक्ट में पिछले 2 साल से फरार चल रहा था।
  • देवेन्द्र सैनी पुत्र मदनलाल (26), जाति माली, निवासी ढाणी समाली, तन गांवड़ी, थाना सदर नीमकाथाना, जिला सीकर। इसे मु.नं. 254/25 धारा 125(3) सीआरपीसी में कुर्की वारण्टी के तहत पकड़ा गया।