Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खेतड़ी पुलिस ने पपला गैंग के सदस्य को हत्या के मामले में किया गिरफ्तार

2 साल से फरार चल रहा आरोपी अशोक उर्फ झुन्नु, तीन हजार रुपये का था इनामी

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा)।खेतड़ी क्षेत्र के करमाड़ी लीज पर फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे पपला गैंग के सदस्य अशोक उर्फ झुन्नु को पुलिस ने मुंडावर अलवर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अशोक पर पुलिस ने तीन हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था । थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं गये विशेष अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक राजेश कसाणा के सुपरविजन व थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में पुलिस थाना खेतड़ी की विशेष टीम गठित कर हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे तीन हजार रुपए के इनामी बदमाश अशोक उर्फ झुनु को मुंडावर अलवर से गिरफ्तार किया गया। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी अशोक ने 15 जून 2020 को करमाड़ी में लीज को कब्जा करने की बात को लेकर खैरोली व अलवर के बदमाश जो पपला गैंग के सदस्य थे ने फायरिंग कर मुकेश गुर्जर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई सुबेसिंह ने खेतड़ी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे बदमाश पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित कर बदमाश अशोक उर्फ झुनु को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। करमाड़ी लीज हत्या मामले में पुलिस कई आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।