Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खेतड़ी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

झुंझुनू जिले की खेतड़ी विधानसभा की थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आज दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से लोडेड पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि अजय उर्फ चीकू जिसके ऊपर 5000 रु का इनाम रखा गया था उसको आज लोडेड पिस्तौल के साथ खेतडी से गिरफ्तार किया है वहीं इसके साथ ही अन्य एक अपराधी प्रवीण को भी अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों ही अपराधियों पर पहले से भी कई मुकदमे चल रहे हैं जिनमें डकैती 307 सहित अन्य कई तरह के अपराध दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है जिसके तहत जिले में अभियान जारी रहेगा और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजना ही झुंझुनू जिला पुलिस का मकसद रहेगा।