Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

खेतङीनगर में दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात

एसबीआई बैंक से रुपया निकाल कर जाते समय दीनबंधु मैरिज हॉल के सामने पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात की गई। जानकारी के अनुसार सुभाष मार्केट के रहने वाले हनीश खान जो विदेश से यहां 1 महीने पहले ही आए थे और बैंक से रुपए निकालकर पैदल ही अपने घर जा रहे थे मैरिज हॉल के सामने पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने पिस्तौल निकाल कर लूटने की कोशिश की। जब रुपए देने से मना किया तो पिस्तौल का बट सिर पर मार के घायल कर दो हजार पाच सौ रूपये लूट कर ले गये। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है पुलिस को जानकारी दी गई पुलिस मौका स्थल पर पहुंचकर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई है। जिस दिनबंधु मैरिज हॉल के सामने घटना हुई है उस मैरिज हॉल में 2 दिन पहले मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा में अधिकारियों व मंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ था। व्यस्त सङक पर दिनदहाड़े लूट की वारदात होने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। साथ ही लोगों में घटना के बाद ग्रामीणों में रोष भी है।
वीरेंद्रकुमार मीणा एएसपी खेतड़ी का कहना है – दोपहर 1:40 पर सुभाष मार्केट के रहने वाले हनीश खान से देसी कट्टा दिखाकर ढाई हजार रूपए की लूट की वारदात की सूचना मिली। लूटेरों ने जाते समय बट से पिडित के सिर पर वार कर घायल कर दिया। घटना की सूचना के बाद जिले व हरियाणा सीमा पर नाकाबंदी करवा दी गई है, आरोपियों को पकडने के लिए टीम भी गठीत कर दी है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।