खेतड़ीनगर (झुंझुनूं)। ग्राम लोयल और जसरापुर में दुकानों के बाहर रखा सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी संतलाल पुत्र झब्बुराम जांगिड (45), निवासी मेहाड़ा जाटुवास को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण
19/20 सितंबर की रात दुकानदारों ने सूचना दी कि कोई व्यक्ति दुकानों के बाहर रखा सामान उठा ले गया।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह और वृताधिकारी खेतड़ी करणी सिंह (RPS) की देखरेख में थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने तुरंत टीम गठित की।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और दुकानदारों व ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की मदद से संदिग्ध की तलाश शुरू हुई।
आखिरकार ढाणी भरगडान आम रोड पर संदिग्ध बोलेरो (HR 36 Q 2233) को रोका गया। जांच में गाड़ी से दुकानों के बाहर से उठाया गया सामान बरामद हुआ। आरोपी संतलाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।