Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

खिरोड़ से सालासर के लिए श्रद्धालुओं का दल रवाना

 खिरोड़ के मौहल्ला रैगरान में स्थित सार्वजनिक कुएं वाले बालाजी मंदिर से सालासर धाम के लिए श्रद्धालुओं की पदयात्रा रवाना हुई। श्रद्धालु सालासर धाम पहुंचकर हनुमानजी को निशान अर्पित करेंगे एवं दर्शन कर मन्नतें मांगेगे। इस मौके पर धर्मशाला के पास ग्रामीणों ने पदयात्रियों का जोरदार स्वागत किया। इधर बालाजी मंदिर समिति के संयोजक नंदकिशोर रक्षावत ने बताया कि बालाजी मंदिर में 30 मार्च को रात्री जागरण होगा जिसमें किशोर शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। दूसरे दिन भण्डारा भी होगा।