Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

खोह मनसा शक्तिपीठ धाम में पूजा-अर्चना के बाद अंखड नवरात्र की हुई स्थापना

बाघोली, खोह मनसा शक्तिपीठ धाम में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र स्थापना पर आज बुधवार को सुबह ही से श्रद्धालु आने शुरू हुए । आसाम, जयपुर, उड़ीसा व कोलकता से आये श्रद्धालुओ ने माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर अंखड नवरात्रों में बैठे। मनसा सेवा समिति के संचालक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि मनसा माता के मंदिर में पहले नवरात्र पर आसपास व दूर दराज के गांवो से श्रद्धालु आये । पहले नवरात्र से लेकर नौ दिन तक मेला भरेगा। मेले में गुड़़ा, पौंख, मणकसास, बाघोली, कांकरिया,जहाज, पचलंगी, पापड़ा आदि गांवो के श्रद्धालुओ ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। भक्तों ने बंदरों को फल व भूगड़े डालकर पुण्य लाभ कमाया। वही बाघोली के मंडीवाले बालाजी, हीरामल मंदिर , सालासर मंदिर , नौरंगपुरा के बूढवाले बालाजी मंदिर, झड़ाया नगर में बालाजी धाम , जोधपुरा में पहाड़ी पर जीणमाता मंदिर आदि में सुबह नवरात्र स्थापन पर भक्तों ने मंदिरों को सजाया। साथ ही घर-घर में घट स्थापना के साथ दुर्गा पूजा की गई। महिलाएं अंखड व्रत रखकर पहले दिन माँ शैलपुत्री की आराधना में लीन है ।