Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

खौंह मनसा शक्तिपीठ धाम में शारदीय नवरात्रो की तैयारियां जोरो पर

बाघोली, खौंह की अरावली पहाडिय़ों के खोल में बसी मनसा माता शक्तिपीठ धाम में शारदीय नवरात्रो की तैयारियां जोरो पर चल रही है। मनसा माता में भरने वाले नौ दिवसीय मेले को लेकर कुण्ड, मंदिर, मंदिर परिसर में साफ – सफाई करवा रहे है। मनसा सेवा समिति के रविन्द्र शर्मा ने बताया कि मनसा माता शक्तिपीठ धाम में 10 अक्टूम्बर से नवरात्र शुरू होगे जो नो दिन तक चलेगें। जिसमें जयपुर, आसाम, उड़ीसा, कोलकता, बम्बई के सेठ साहुकार भी आयेगें। कई श्रद्धालु माता के मंदिर नो दिन तक अंखण्ड नवरात्र रखेगें। मेले में मनसा सेवा समिति की ओर से पूरी व्यवस्था भी होगी।