Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

किन्नर महासम्मेलन का समापन, कल महायज्ञ व भंडारा

Kinnar community performs rituals at Udaipurwati Mahasammelan conclusion

उदयपुरवाटी,कैलाश बबेरवाल। शेखावाटी की धरती पर पिछले 10 दिनों से चल रहा अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। कस्बे में आयोजित इस धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन का शनिवार को महायज्ञ और विशाल भंडारे के साथ विधिवत समापन किया जाएगा।

दुआओं और आशीर्वाद के साथ हुई भावुक विदाई

शुक्रवार को देशभर से आए किन्नर समाज के प्रतिनिधियों की ससम्मान विदाई की गई। विदाई के दौरान माहौल भावुक नजर आया और कई लोगों की आंखें नम हो गईं।

आयोजक राजू हाजी किन्नर और किन्नर समाज की जिलाध्यक्ष सनम बाई ने बताया कि विदाई के समय किन्नरों ने अपने यजमानों के लिए सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की।

यजमानों के सम्मान की हुई सराहना

मनोहरपुर से आई सिमरन किन्नर ने कहा

“उदयपुरवाटी के यजमानों ने जो मान-सम्मान दिया है, वह जीवन भर याद रहेगा।”

उन्होंने भरोसा दिलाया कि देशभर से आए किन्नर अपने यजमानों की खुशी और मांगलिक अवसरों में हमेशा सहभागी बनेंगे।

आज होगा महायज्ञ और महाप्रसादी

सम्मेलन के अंतिम दिन शनिवार को

  • सुबह शुभ मुहूर्त में महायज्ञ
  • यज्ञ में विश्व शांति और यजमानों की समृद्धि के लिए आहुतियां
  • भगवान को भोग अर्पण
  • सुबह 11 बजे से विशाल भंडारा (महाप्रसादी)

का आयोजन किया जाएगा।

हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

आयोजन समिति के अनुसार, इस महाप्रसादी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और यजमान शामिल होंगे। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

एकता और आशीर्वाद का संदेश

जिलाध्यक्ष सनम बाई ने बताया कि

“इस 10 दिवसीय महासम्मेलन का उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और आशीर्वाद का संदेश देना था।”

उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी यजमानों और स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया।