Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

किसान महासभा का तहसील कार्यालय के सामने धरना बारहवें दिन भी जारी

बुहाना, सन् 1994 के समझौते के अनुसार यमुना नहर का पानी लाने के लिए बनी पुरानी डी पी आर को मंजूर करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट हुई रबी 2022-23 की फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने, बरसाती पानी की नदियों को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय बुहाना के सामने जारी अनिश्चितकालीन धरना बारहवें दिन भी जारी रहा । आज के धरने की अध्यक्षता भामाशाह के सी नेहरा ने की । धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, बुहाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, नोरंग डांगी,कामरेड रामेश्वर मैनाना, विकास मान, सूरत सिंह ढाणी भालोठ,विजय सिंह, कुलदीप मेघवाल ढाणी भालोठ,सुरेश यादव, मनीष खानपुर, शुभराम, कमल सिंह मैनाना, महेश कुमार,सुभाष भवानीपुरा, जय सिंह यादव सुलताना अहिरान,किशोरी लाल भालोठ, मुखली,के सी नेहरा भामाशाह, सरोज नेहरा, जगवीर भगासरा काजलों का बास आदि ने संबोधित किया तथा किसानों से आंदोलन में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की ।