Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

किसान संघर्ष समिति द्वारा बैठक का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन

बिजली समस्याओं के विरोध में

सूरजगढ़(के के गाँधी) किसानों की बिजली समस्याओं के विरोध में किसान संघर्ष समिति द्वारा बैठक का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। किसान नेता रामवतार धोलिया ने बताया कि बुधवार को जीणी रोड़ पर काजला कंस्ट्रक्सन कम्पनी पर बैठक आयोजित कर बढ़ी हुई बिजली दरें, एरिया लोड व बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर सरकार व विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर किसान नेता सोमवीर लांबा, चिरंजीलाल शर्मा, जयपाल श्योराण, बुधराम गढ़वाल, रोहिताश बिजारणियां, सत्यवीर मेचु, वीरसिंह, रतनसिंह आसलवास, लालचंद राव, अशोक काजला, सुमेर सिंह गर्सा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।