Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

किशोरपुरा का लाडला दे रहा है बिहार में कोरोना वॉरियर्स के रूप में ड्युटी

एम्स हॉस्पिटल में

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा गांव के झाड़ीवाला ढ़ाणी का मनीष कुमार पुत्र मोतीलाल 2000 किमी. दूर बिहार के पटना में एम्स हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी ड्यूटी दे रहा है। मनीष सैनी से फोन पर बातचीत में बताया की घरवाले कोरोना महामारी से काफी चिंतित है। घर आने के लिए बोलते रहते हैं, लेकिन इस कोरोना महामारी में देश सेवा करना ही मेरा मुख्य कर्तव्य है घरवालों से रोज फोन से बातचीत हो जाती है। मास्क लगाएं, सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखें, बिना काम घर से बाहर नहीं जाएं, सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करने का संदेश भी दिया।