Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

किशोरपुरा की चामुन्डा माता के मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में हवन व भंडारे के साथ समापन

 किशोरपुरा में पहाड़ी स्थित चामुन्डा माता के मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में मंगलवार को हवन व भंडारे के साथ समापन हुआ। मीन सेना के प्रदेश संयोजक सुरेशमीणा किशोरपुरा ने बताया कि माता के मंदिर में सोमवार से अखण्ड रामायण का पाठ शुरू हुआ। राम कथा वाचक गजराज सिंह के एवं आश्रम के मंहत बाबा जगदीश दास महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय कार्यक्रम हुए। मंगलवार को सुबह कई जोड़े बैठाकर हवन में वेद मंत्रोच्यारण के द्वारा पंडितों ने आहुतियां दिलाई। इससे पहले रामायण पाठ का समापन किया गया। उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें किशोरपुरा, चंवरा, पौंख, गुड़ा, नेवरी आदि के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दोरान काग्रेस नेता चंदा मीणा, डा. सावरमल सैनी, रामावतार मीणा, मालीराम वर्मा, मुकेश शर्मा, विकास मीणा, मंजू मीणा सहीत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।