सुलताना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, रेलवे परीक्षा देने जा रहा युवक घायल
झुंझुनूं। सुलताना क्षेत्र के निकटवर्ती किठाना गांव के हिसली जोहड़ के पास सोमवार को एक जीप और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से पहुंची एंबुलेंस
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सुलताना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को झुंझुनूं रेफर किया गया।
रेलवे भर्ती परीक्षा देने जा रहा था अमित
जानकारी के अनुसार जोधी की ढाणी निवासी अमित पुत्र जगदीश और अंकित पुत्र विजय सिंह बाइक पर सवार होकर चिड़ावा रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
अमित को सीकर में रेलवे भर्ती परीक्षा देनी थी, इसी सिलसिले में वे घर से निकले थे।
टक्कर इतनी तेज कि दोनों को आए गंभीर चोट
किठाना गांव के पास सामने से आ रही जीप से बाइक की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि:
- अमित के हाथ और कंधे में फ्रैक्चर हुआ
- अंकित के पैर में फ्रैक्चर आया
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर किया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना पर एएसआई राजेंद्र सिंह और सूचना अधिकारी दिनेश कुमार मौके और अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
शेखावाटी लाइव के लिए चिड़ावा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट