Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

किठाना की बबीता कर रही उदयपुरवाटी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी

चिड़ावा विधानसभा क्षेत्र के

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] चिड़ावा विधानसभा क्षेत्र के किठाना गांव की बेटी बबीता कुमावत पुत्री उम्मेद सिंह नर्सिंग ऑफिसर पद पर उदयपुरवाटी के सरकारी हॉस्पिटल में दो माह से कोरोना वॉरियर्स के रूप अपनी सेवाएं दे रही हैं। बबीता अपनी 11 साल कि बेटी व 8 साल के पुत्र को ननिहाल में छोड़कर कर ड्यूटी कर रही है। इनका भाई टेक चन्द भी श्रीनगर जम्मू आर्मी में कोरोना पीड़ितों की सेवाएं कर रहें हैं।