Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कल झुंझुनू बंद का आह्वान

न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर हुई लूट व फायरिंग को लेकर

कल झुंझुनू शहर के बंद का आह्वान किया गया है। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष सुभाष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर लाखों रुपए की ज्वेलरी की लूट व दुकानदार पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में कल संपूर्ण झुंझुनू शहर बंद का आह्वान किया गया है। झुंझुनू बंद का आम संगठनों व्यापार मंडल सब्जी मंडी गल्ला व्यापार कपड़ा बाजार सभी ने अपना समर्थन दिया है। सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्ण समाज के प्रतिष्ठान तो अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिए गए हैं। जब तक कि लूटा हुआ माल पुलिस बरामद नहीं करें और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है। कल झुंझुनू शहर बंद के बाद तक स्थिति पर विचार किया जाएगा पुलिस अपराधियों को गिरफ्त में नहीं ले पाती है तो आंदोलन उग्र किया जाएगा और पूरे जिले की बंद की घोषणा भी की जा सकती है।