Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjunu: माखर में जानलेवा हमला करने वाला आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में

Jhunjhunu police arrest accused involved in knife attack

झुंझुनू पुलिस थाना बगड़ की टीम ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी आदिल खान को गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण
दिनांक 20 अगस्त 2025 की रात करीब 9 बजे, माखर वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद ईरफान मजिस्द से नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे।
तभी आदिल खान, पुत्र मकसूद, चाकुनुमा हथियार से सिर में मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था।

पुलिस कार्यवाही
आरोपी घटना के बाद फरार हो गया और विदेश चला गया। पुलिस ने लगातार उसके घर और रिश्तेदारों पर दबाव डाला।
आखिरकार, सूचना मिलने पर आरोपी विदेश से लौटकर अपने गांव माखर में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: आदिल खान
  • पिता: मकसूद खान
  • उम्र: 22 साल
  • निवासी: वार्ड नंबर 11, माखर, थाना बगड़, झुंझुनू

पुलिस का कहना है:
“आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूरी निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा रही है। सभी साक्ष्य और गवाहों से पूछताछ जारी है।”