Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कोरोना के बचाव पर हुई परिचर्चा

न्यू ईडन उच्च माध्यमिक विद्यालय में

सिंघाना, न्यू ईडन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं न्यू इंडियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में संयुक्त रूप से आज शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव पर प्रार्थना सभा में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। संस्था निदेशक डॉ. अनिल गोदारा ने कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपाय बताएं। न्यू ईडन स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. अनीता गोदारा ने कहां कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर की सलाह से उपचार करें। सर्दी जुकाम व खांसी से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाए रखने तथा मास्क रखना आवश्यक है। अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाध्यापिका पिंकी देवी ने विद्यार्थियों को देसी व घरेलू उपचारों को भी वायरस संक्रमण रोकने में कारगर बताया संस्था अध्यक्ष सरिता देवी ने हाथ नहीं मिलाने व हाथों को साबुन से साफ करने की हिदायत दी। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य ज्योति भाटी, रामकिशन ,बाबूलाल विजेंद्र कुमार, संतोष सैनी ,अजीत सैनी, सुनीता सिंह आजाद सिंह, भीम सिंह , संजू , प्रीति ,रविंद्र कुमार, राजेश कुमार , सुमन, ममता ,रचना, नेहा इत्यादि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।