Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कौशल दक्षता प्रदर्शिनी का अवलोकन

शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान मे

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान मे जारी व्यावसायिक कौशल एवम् दक्षता (जागरूकता) प्रदर्शिनी के चौथे दिन संस्थान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कासिमपुरा, शेखावाटी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, समसपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नयासर, न्यु राजस्थान प्रिन्स इन्टरनेशनल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, इस्लामपुर, मोतीलाल प्राईवेट आई.टी.आई., झुंझुनू, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, आदर्श नगर, बगड़, स्वरूप पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बगड़ के छात्र/ छात्राओं व शिक्षकों सहित लगभग 201 आगुन्तको ने संस्थान के माॅडल रूम में संग्रहित माॅडल्स, विभिन्न कार्यशालाओं में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित माॅडल व उपयोग में आने वाले टूल्स व मशीनों का अवलोकन कर उनकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये माॅडलों को रोजाना की दिनचर्या में किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है, यह विषय विद्यालयों से आये छात्र/छात्राओं के लिए उत्सुकता का केन्द्र रहा। विद्यार्थी व आगुन्तकों ने माॅडलों की प्रशंसा करते हुए संस्थान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार माॅडलों की सराहना की।