उदयपुरवाटी झुंझुनूं। ग्राम पंचायत नांगल के कोट स्थित सरजू सागर बांध में बारिश के बाद पानी की चादर चल गई है, जिससे बड़ी संख्या में लोग घूमने आ रहे हैं।
असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियां
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई असामाजिक तत्व बांध में छलांग लगाकर शराबखोरी जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं। बार-बार समझाइश और चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
लगातार हो चुके हैं हादसे
पूर्व में भी कोट बांध में नहाने या छलांग लगाने के दौरान सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद, प्रशासन और पुलिस पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लागू करने में असफल रहे हैं.
पुलिस की मौजूदगी पर सवाल
हालांकि चार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी के बाद भी शाम व रात को असामाजिक गतिविधियां जारी रहती हैं। मौके पर पुलिस आते-जाते रहती है, फिर भी कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है.
स्थानीय लोगों की मांग
ग्रामीणों और संत समाज ने प्रशासन से तत्काल सख्त आदेश और निरंतर निगरानी की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और क्षेत्र में सुरक्षा बनी रहे