Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

कृष्ण जन्माष्टमी पर पहाड़ी बालाजी पर सुंदरकांड पाठ

महावीर मंडल पिलानी के द्वारा

पिलानी, महावीर मंडल पिलानी के द्वारा अपना 1939 वा संगीतमय सुन्दरकांठ पाठ का आयोजन सैकड़ो भक्तो द्वारा पहाड़ी बालाजी मंदिर में किया जायेगा। मण्डल के नरेश मनीरामका ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को सुबह बालाजी महाराज की अखण्ड ज्योत लेकर पाठ किया जायेगा। इसके पश्चात आरती क्र प्रसाद वितरण किया जायेगा