झुंझुनूं, ब्रॉयलर ब्रीडर ऐसोसिएशन नोर्थ (BBAN) की साधारण सभा बैठक हरियाणा के करनाल स्थित होटल ‘दा रुतबा’ में संपन्न हुई। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मोहित मलिक को राष्ट्रीय अध्यक्ष और झुंझुनूं निवासी कृष्ण गावड़िया (श्री बालाजी ग्रुप) को राजस्थान प्रदेश इकाई का अध्यक्ष चुना गया।
देशभर से 500 से अधिक पोल्ट्री उद्योग प्रतिनिधि रहे मौजूद
बैठक में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से आए लगभग 500 से अधिक पोल्ट्री फार्मर व हैचरी संचालक शामिल हुए। इस मौके पर पोल्ट्री इंडस्ट्री के समसामयिक मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा भी हुई।
झुंझुनूं में हुआ स्वागत, विधायक भाम्बू ने किया सम्मान
अध्यक्ष चुने जाने के बाद कृष्ण गावड़िया जब झुंझुनूं लौटे, तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
झुंझुनूं विधायक राजेंद्र सिंह भाम्बू ने अपने आवास पर साफा, शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
- सरपंच दलीप मीणा
- नरेंद्र सोहु
- GSSS अध्यक्ष राजेश मील
- कुलोद मंडल अध्यक्ष अनुपम जाखड़
- विकास महला, मुकेश पातुसरी, विकास बुडानिया, राहुल डुडी आदि।
कृषक हितों की बात आगे बढ़ाएंगे: गावड़िया
कृष्ण गावड़िया ने कहा कि वे राजस्थान के पोल्ट्री फार्मर्स की समस्याओं और योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए पूरी तत्परता से काम करेंगे।