Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में श्री गोपीनाथ मंदिर पर धूमधाम से जन्माष्टमी

Devotees celebrate Krishna Janmashtami at Gopinath Mandir Jhunjhunu

झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर 42 स्थित प्राचीन श्री गोपीनाथ जी मंदिर प्रांगण में इस बार जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल में मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन मूल निवासियों के सहयोग और श्री गोपीनाथ जी भक्त मंडल ग्रुप द्वारा किया गया।


आकर्षक प्रतियोगिताएं

महोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रांगण में कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें –

  • मटकी फोड़ प्रतियोगिता
  • प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
  • राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता
  • गुब्बारा प्रतियोगिता
  • जलेबी फोड़ प्रतियोगिता
  • चम्मच दौड़ प्रतियोगिता

इन प्रतियोगिताओं ने बच्चों और युवाओं में खास उत्साह भर दिया।


ठाकुर जी महाराज का भव्य श्रृंगार

कार्यक्रम में ठाकुर जी महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया और महा आरती के दौरान पूरा वातावरण भक्ति भाव से गूंज उठा।


प्रमुख उपस्थितजन

महोत्सव में मंदिर पुजारी पवन शर्मा, बनवारी सिंह गौड़, राधेश्याम सिंह खींची, अजय शर्मा, सुनील शर्मा, नितेश शर्मा, राहुल शर्मा, पंकज शर्मा, रजत शर्मा, जयसिंह गौड़, जितेंद्र सिंह खींची सहित अनेक गोपीनाथ जी भक्त मंडल ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।