Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक धूम

Students performing dance and pot painting at Krishna Janmashtami in Jhunjhunu school

झुंझुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बाल कृष्ण और राधा की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने आकर्षक नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।

पॉट-पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखी कला

विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओं के बीच पॉट-पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई।

  • प्रथम स्थान: कक्षा 7 की फाईजा पुत्री इलियास कुरैशी
  • द्वितीय स्थान: कक्षा 7 की ख्वाहिश पुत्री वाहिद एवं कक्षा 9 के कार्तिक पुत्र हकीकत सिंह
  • तृतीय स्थान: कक्षा 7 की जिनल पुत्री प्रदीप जांगीड़ एवं हर्षिता पुत्री सुनिल कुमार

अतिथियों के विचार

भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बधाई दी और मित्रता, प्रेम, सद्भावना जैसे मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।
संस्था सचिव पीयूष ढूकिया ने कहा कि शिक्षा के साथ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

संचालन व समापन

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की छात्राएं चार्वी एवं जानवी ने किया। अंत में विद्यालय प्रांगण में प्रसाद वितरण हुआ।
प्रधानाचार्या निधि सिहाग ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, कल्चरल हेड अरूणा सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।