Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कुंए में मिली युवक की लाश

उदयपुरवाटी कस्बे में जमात के निकट स्थित वार्ड न.24 के एक सुखे कुंए में शुक्रवार को एक युवक की लाश मिली। लाश की सूचना मिलने के बाद एएसआई राजपालसिंह मय जाब्ते मौके पर पहुँचे। ग्रामिणों के सहयोग से शव को कुंए से बाहर निकलवाकर डॉ. महेन्द्र शर्मा की टीम ने मौके पर ही पोस्टमार्टम किया। बाद में पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द किया। एएसआई राजपालसिंह ने बताया कि मृतक की पहचान वार्ड न.24 निवासी 30वर्षिय सुनिल उर्फ हाथी पुत्र मुन्नालाल वाल्मिकी के रूप में हुई। मृतक सुनील उर्फ हाथी नगरपालिका कार्यालय में संविदा पर चालक के पद् पर कार्यरत था। सुनील कस्बे में चल रहे डोर टु डोर कचरा संग्रहण करने वाले ऑटो ट्रीपर का चालक था। सुनील के पिता मुन्नालाल भी नगरपालिका में जमादार के पद पर कार्यरत है। सुनील के दो बच्चें है हिमांशू व जयकिशन। सुनील मंगलवार को घर से बिना बताये है निकला था।