Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu : कुंभाराम लिफ्ट परियोजना पाइप चोरी: चौथा आरोपी गिरफ्तार

Chirawa police recover stolen pipes of Kumbharam lift project

दिल्ली से गिरफ्तार किया गया चोरी के पाइप खरीदने वाला आरोपी, 10–12 लाख की चोरी

झुंझुनूं जिले के पुलिस थाना चिड़ावा क्षेत्र में गांव पिचानवा से कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत डाले जाने वाले 100 डीआई पाइप चोरी के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ पाइप खरीदने वाला आरोपी

पुलिस ने चोरी के पाइप खरीदने वाले मुल्जिम लवली आनंद को दिल्ली से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 29 दिसंबर 2025 तक पीसी रिमांड पर लिया गया है।

अब तक की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में:

  • पूर्व में तीन आरोपी – सुलतान, जाबिद और शौकिन उर्फ सोहिल गिरफ्तार
  • घटना में प्रयुक्त कार i10 और ट्रक टाटा 1916 जब्त
  • चोरी हुए 100 में से 84 पाइप बरामद किए जा चुके हैं

घटना का पूरा विवरण

दिनांक 19 दिसंबर 2025 को भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर विशाल चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि
कुंभाराम लिफ्ट योजना के अंतर्गत 100 MM DAI डीआई पाइप पिचानवा से किढवाना लाइन कार्य हेतु खाली खेत में रखे गए थे, जो रात में चोरी हो गए।
चोरी किए गए पाइपों की अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रुपए बताई गई।

सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों से खुलासा

घटना की गंभीरता को देखते हुए:

  • 250 किलोमीटर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए
  • डीएसटी व साइबर सेल की मदद ली गई
  • तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र से आरोपियों की पहचान की गई

अनुसंधान जारी

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर:

  • 84 पाइप बरामद
  • शेष 16 पाइपों और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी परियोजनाओं में चोरी और खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।