Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कुएं मे गिरने से नाबालिग छात्रा की मौत

रघुनाथपुरा गांव में

सूरजगढ़,[के के गांधी] थाना इलाके के रघुनाथपुरा गांव में आज रविवार को एक नाबालिग छात्रा की कुएं में गिरने से मौत होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुरा गांव की 12 कक्षा में अध्ययनरत एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा पैर फिसल कर कुएं में गिर गई। छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और नाबालिग को ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से बाहर निकाला तब तक नाबालिग छात्रा की मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर सूरजगढ़ सीएचसी आई। नाबालिग छात्रा की मौत ने चिकित्सा विभाग की लाचर व्यवस्था की भी पोल खोल दी। नाबालिग छात्रा की मौत होने के बाद परिजनों को पुलिस के साथ उसके शव के पोस्टमार्टम के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा। आखिरकार एसडीएम अभिलाषा सिंह की दखल के बाद नाबालिग के शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ। थाना अधिकारी सुरेंद्र मालिक ने बताया की छात्रा का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। छात्रा की मौत की वजह क्या रही इसके कारणों की जाँच की जा रही है।