Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: राजभवन जयपुर में क्यामसरिया बहनों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

Governor Haribhau Bagde honours Ankita and Nikita Kyamsariya for Swachhata work

चिड़ावा, निकटवर्ती गांव क्यामसर की दो होनहार बेटियों — अंकिता क्यामसरिया और निकिता क्यामसरिया को जयपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े द्वारा स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

अंकिता क्यामसरिया, जो झुंझुनूं जिले की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर हैं, और निकिता क्यामसरिया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हैं, दोनों वर्तमान में BDS (डेंटल) की छात्राएं हैं। स्वच्छता अभियान के प्रति उनके निरंतर योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

पूर्व उपलब्धियां भी रहीं प्रेरणादायी

दोनों बहनें पहले भी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुकी हैं। उनका मार्गदर्शन उनके पिता, राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र क्यामसरिया द्वारा किया जाता रहा है।

प्रेरणास्रोत बन रही हैं क्यामसरिया बहनें

क्यामसरिया बहनों की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे चिड़ावा क्षेत्र व झुंझुनूं जिले के लिए गौरव का विषय है। स्वच्छता के क्षेत्र में उनके नवाचार और समर्पण ने उन्हें युवा पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बना दिया है।