चिड़ावा (झुंझुनूं),
राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर कच्ची बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम चिड़ावा बाईपास स्थित सरला पाठशाला में आयोजित हुआ।
फूल माला पहनाकर किया स्वागत, शिक्षा सामग्री वितरित
इस अवसर पर बच्चों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें कॉपी, किताबें, पेन-पेंसिल सहित अन्य शैक्षिक सामग्री दी गई।
“हर गरीब बच्चे तक शिक्षा की रोशनी पहुंचे – यही हमारा संकल्प है।”
– मनरूप सिंह माठ, जिला संयोजक, राष्ट्रीय जाट महासंघ
शिक्षा के लिए हर संभव मदद का वादा
मुख्य अतिथि मनरूप सिंह माठ ने कहा कि संगठन का उद्देश्य है कि गरीब वर्ग के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। उन्होंने सरला पाठशाला को सहयोग का आश्वासन भी दिया।
मजदूरों को बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील
कार्यक्रम अध्यक्ष कैप्टन कुलदीप मान ने मजदूर वर्ग से अपील की कि वे अपने बच्चों की उन्नति के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने शिक्षा को सबसे बड़ी पूंजी बताया।
चालिका अनिता पूनिया ने जताया आभार
सरला पाठशाला की संचालिका अनिता पूनिया ने सभी अतिथियों और जाट महासंघ का आभार जताया। उन्होंने इस तरह के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।