Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लड़की पर चाकू से वार व तेजाब डालकर जलाने की धमकी देने का मामला

सुलताना अहिरान में

सिंघाना, सुलताना अहिरान के एक व्यक्ति ने बेटी के साथ चाकू वह कुल्हाड़ी से वार करने व तेजाब डालकर जलाने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया कि सुल्ताना अहिरान निवासी रामेश्वर लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मैं, मेरा बेटा व पत्नी खेत में फसल काटने गए हुए थे पीछे मेरी बेटी थी वह पानी लेकर घर में आई तो वहां पर गांव का ही हितेश छुपा बैठा था उसने मेरी बेटी पर चाकू व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया व तेजाब से जला कर मारने की धमकी दी है। चाकू व कुल्हाड़ी के वार से घुटने हाथ की अंगुली पैर व कंधे पर चोट आई है। सिंघाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।