Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: लाडो सम्मान समारोह झुंझुनूं: बेटियों को मिला गौरव मंच

Jhunjhunu girls honoured in Lado Samman event for academic excellence

झुंझुनूं, महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मंगलवार को परमवीर शहीद पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाडो सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

शिक्षा व खेलों में बेटियों की चमक

समारोह में सरकारी विद्यालयों की उन बालिकाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त किए या फिर शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किए और कहा:

“प्रतिभाएं तब निखरती हैं जब उन्हें सही समय पर मंच और प्रोत्साहन मिलता है। शिक्षा के साथ खेलों में भागीदारी जरूरी है, तभी संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।”

सीमित संसाधनों में भी बेटियों का उज्ज्वल भविष्य

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने कहा:

लाडो सम्मान समारोह का उद्देश्य उन बालिकाओं को मंच देना है जो सीमित संसाधनों में भी कड़ी मेहनत से आगे बढ़ रही हैं।”

उनका कहना था कि यह पहल बेटियों के आत्मबल को बढ़ाने और उन्हें समाज के सामने प्रेरणा स्वरूप प्रस्तुत करने का कार्य करती है।

मौजूद रहे अधिकारी और अभिभावक

समारोह में एटीओ प्रियंका लांबा, प्रेरणा कालेर, प्रधानाचार्य जमुना झाझरिया, जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और समाजसेवी उपस्थित रहे।

इन बेटियों को मिला सम्मान

शैक्षणिक क्षेत्र में सम्मानित छात्राएं:

  • प्रिंस पुत्र संदीप चौधरी
  • अंतिमा पुत्री श्याम सुंदर
  • रविना गुर्जर पुत्री स्व. रमेश चंद्र
  • नेहा पुत्री संजय कुमार
  • मुस्कान बानो पुत्री अब्दुल रहमान
  • प्रीति कुमारी पुत्री कैलाश
  • सानिया पुत्री रमेश लूनिया

खेल क्षेत्र में सम्मानित छात्राएं:

  • अलीना पुत्री मुश्ताक
  • रविना गुर्जर
  • सरिता पुत्री मुकेश
  • रितिका पुत्री राजकुमार
  • रविना पुत्री मुकेश
  • कलशुम पुत्री आसिफ

भामाशाह सम्मान:

  • उमर कुरैशी

“ऐसे समारोह बेटियों में आत्मविश्वास और सामाजिक समर्थन दोनों का संचार करते हैं।”
– प्रेरणा कालेर, एटीओ