Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लाम्बी सहड मे भामाशाह द्वारा राजकीय विद्यालय को इन्वर्टर बैट्री भेंट

इन्वर्टर व बैटरी भेंट करते भामाशाह
इन्वर्टर व बैटरी भेंट करते भामाशाह

शिमला[अनिल शर्मा ] शहीद सुरेश सिहं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बी सहड मे सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हजारीलाल यादव लाम्बी निवासी ने सांवलराम बाबूजी की प्रेरणा से एक सैट इन्वर्टर व बैटरी भेंट किया है। विद्यालय मे इन्वर्टर नही होने से बिजली की समस्या का सामना करना पडता था। अब इन्वर्टर मिलने से अनेक समस्याएं दूर हो सकेंगी। इन्वर्टर देने पर प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा, सचिव सुनिल यादव, सुनिल जांगिड सहित सभी स्टाफकर्मियों ने भामाशाह का आभार जताया है।