Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जमीन के विवाद में दोनों पक्षों के लोग भिड़े, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की

Jhunjhunu police arrest eight people after land dispute clash

गुढागौड़जी में जमीनी विवाद: दोनों पक्षों के आठ लोग गिरफ्तार

झुंझुनूं/गुढागौड़जी, गुढागौड़जी थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कुल 8 व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।


अभय कमांड से मिली सूचना

14 नवंबर को अभय कमांड झुंझुनूं से थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव किशोरपुरा में दो गुट जमीन को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं।
पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार रोलन के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची।


दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़े

मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने पाया कि विवाद बढ़ चुका था और दोनों पक्षों के लोग झगड़ा कर रहे थे।
पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करते हुए सभी को हिरासत में लिया।


गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम

पहला पक्ष

  1. अजय कुमार (18)
  2. सुरजभान (40)
  3. रामनिवास (35)
  4. मुकेश (22)

दूसरा पक्ष

  1. पप्पूराम (49)
  2. मुलचंद (58)
  3. रामवतार (60)
  4. सुभाष (32)

सभी आरोपी डेरी वाली ढाणी, तन किशोरपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं।


पुलिस की सख्त कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह (RPS) के सुपरविजन में कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।