Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

लापता युवक को बरामद करने व साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

लापता युवक को बरामद करने व साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने कि मांग को लेकर सोमवार को युवक के परिजन व ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गुमशुदा युवक के बड़े भाई मनजीत सिंह ने बताया कि मेरा छोटा भाई अमरजीत पुत्र श्रवण सिंह जाति राजपूत निवासी चांदकोठी चुरू जो कि 23 मई 2018 को मेरी बुआ के पास हेतमसर मण्डावा आया था। वहां 25 मई को सुबह 9 बजे के आस-पास लुहारू जाने के बात कहकर घर से निकला था जो ना तो वापस हेतमसर लौटा ना अपने गांव चांदकोठी। वापस नहीं लोटने पर गुमशुदा मनजीत सिंह की बुआ उसके परिजनों को इसकी सूचना दी तो परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कहीं भी नहीं मिला। उसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट मण्डावा थाने में भी दर्ज करवाई गई थी। लेकिन 1 महिने से उपर हो जाने के बाद भी आज तक मनजीत सिंह का पता नहीं चल पाया है। गुमशुदा के परिजनों ने ज्ञापन में मेघसिंह, जोगेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, सुरजित सिंह पर साजिश पूर्वक लापता करने का आरोप लगाया है साथ परिजनों ने अमरजीत सिंह की हत्या का अंदेशा भी जताया है। वहीं मण्डावा थाने पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है।