Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: भारत के सबसे बड़े तेजाजी मंदिर का भूमिपूजन 12 दिसम्बर को

Poster released for India’s largest Tejaji temple in Chirawa

क्यामसर में 5 बीघा भूमि पर 165 फीट ऊंचा भव्य मंदिर बनेगा

चिड़ावा राष्ट्रीय जाट महासंघ के मार्गदर्शन में भारत के सबसे बड़े तेजाजी मंदिर के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मंदिर का पोस्टर विमोचन और भूमिपूजन तिथि की आधिकारिक घोषणा की गई।
यह भव्य मंदिर क्यामसर में 5 बीघा भूमि पर 165 फीट ऊंचाई में तैयार किया जाएगा।


12 दिसंबर को होगा भूमिपूजन

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने घोषणा की कि
तेजाजी मंदिर का भूमिपूजन 12 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा,
जिसमें हजारों की संख्या में तेजा भक्त शामिल होंगे।


चिड़ावा में हुई बैठक, पोस्टर का विमोचन

बैठक महालक्ष्मी ज्वैलर्स, चिड़ावा में
जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
यहीं पर प्रस्तावित मंदिर का पोस्टर भी जारी किया गया।

कार्यक्रम में जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा,
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी,
जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान,
जिला उपाध्यक्ष रामनिवास थाकन,
जिला महासचिव सत्यनारायण पूनिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

सभी ने मंदिर निर्माण को लेकर आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए।


5 बीघा भूमि दान पर प्रदेशाध्यक्ष का सम्मान

बैठक की शुरुआत में
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेंद्र क्यामसरिया का
5 बीघा भूमि दान करने पर
माला पहनाकर सम्मान किया गया।
उनके इस योगदान को मंदिर निर्माण की सबसे बड़ी प्रेरणा बताया गया।


अनेक पदाधिकारी रहे मौजूद

प्रस्तावित मंदिर के लिए आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में ये पदाधिकारी उपस्थित रहे—

  • जिला सलाहकार राजेंद्र बांगरवा
  • युवा तेजा सेना जिला महासचिव अनिल खेदड़
  • सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र धनखड़
  • पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र पूनिया
  • ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला
  • व. उपाध्यक्ष दुलीचंद लमोरिया
  • महासचिव सुनील झाझड़िया
  • उपाध्यक्ष हरपाल पूनिया
  • चिड़ावा प्रभारी अनूप भालोठिया
  • प्रवक्ता कर्मवीर पूनिया
  • सुरजगढ़ संगठन महामंत्री रणधीर चौधरी
  • सचिव हरिश फोगाट
  • ब्लॉक उपाध्यक्ष कर्मवीर श्योराण
  • महासचिव जयसिंह बराला
  • सलाहकार कमल सिंह
  • महासचिव नितेश डांगी
  • ब्लॉक महामंत्री अमित बेनिवाल

सभी ने 12 दिसंबर को होने वाले भूमिपूजन में बड़ी संख्या में भक्तों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।


भव्यता और आस्था का प्रतीक बनेगा मंदिर

प्रस्तावित तेजाजी मंदिर
165 फीट ऊंचा
और
5 बीघा भूमि पर निर्मित होने जा रहा है।
जाट समाज और तेजा भक्तों के लिए यह मंदिर
सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से
मील का पत्थर साबित होगा।