Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आई.टी.आई में प्रवेश का अन्तिम अवसर

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान आई.टी.आई पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का अन्तिम अवसर प्रदान करता है। कैम्पस सीईओ विकास खटोड़ ने बताया कि प्रशिक्षण महानिदेशालय, नई दिल्ली एवं प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान, जोधपुर ने आदेशानुसार सत्र 2024-25 आई.टी.आई प्रवेश प्रक्रिया को अन्तिम अवसर देते हुए दिनांक 26.10.2024 तक प्रवेश तिथि बढ़ाई गई है। इच्छुक छात्र/छात्राएँ रोजगारउन्मुख एक वर्षीय पाठ्यक्रम कोपा, मैकेनिक डीजल, वेल्डर एवं द्विवर्षीय पाठ्यक्रम इलेक्ट्रीकल, फिटर एवं आर.ए.सी. में प्रवेश लेकर इसका लाभ उठा सकते है।