Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भार वाहनों (ट्रकों) का कर जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च

झुंझुनू, भार वाहनों (ट्रक) के स्वामी 15 मार्च तक अपने वाहनों के कर जमा करवाना सुनिश्चित करें। जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल ने बताया कि कर जमा करवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय झुंझुनू में विशेष काउन्टर लगाये गये है। मार्च माह में राजकीय अवकाश के दिन भी कर जमा करवाने के लिए कार्यालय खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के बाद वाहन स्वामियों से भारी जुर्माना वसूल किया जाएगा, जिसके लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाऎगा और बकाया कर मय शास्ति, प्रशमन राशि वसूल की जाएगी। परिवहन विभाग द्वारा विशेष उड़नदस्ते गठित कर बकाया कर जमा नहीं करने वाले वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। विभाग में चल रही एमेनेस्टी योजना के तहत 31 दिसम्बर 2022 तक के बकाया कर जमा करवाने पर उस पर लगने वाले ब्याज व शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी एवं खनिज विभाग के ई-रव्वना के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर 31 जनवरी 2023 को या उससे पूर्व बनाये गये चालानों पर देय प्रशमन राशि जमा करवाने पर 95 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।