Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 2 अगस्त

झुंझुनूं, राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 2 अगस्त कर दी गई है । राजकीय कन्या महाविद्यालय अलसीसर के प्राचार्य विकास मील ने बताया कि महाविद्याल में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 26 जुलाई से बढ़ाकर 2 अगस्त कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन बालिकाओं ने महाविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त किया है वे छात्राएं अंतिम तिथि से पहले महाविद्यालय में अपने दस्तावेज सत्यापित करवाकर एवं ई-मित्र पर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर प्रवेश सुनिश्चित कर सकती हैं। दस्तावेज सत्यापन में आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं फोटो प्रति साथ लाना आवश्यक है।