Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एमेनेस्टी स्कीम की अन्तिम तिथि 30 सितंबर

बकाया कर जमा करवाने पर ब्याज व शास्ति एवं ई-रवन्ना चालानो पर मिलेगी भारी छूट

झुंझुनूं, परिवहन विभाग में एमेनेस्टी स्कीम की अन्तिम तिथि 30 सितंबर है। विभाग में चल रही एमेनेस्टी योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक के बकाया कर जमा करवाने पर उस पर लगने वाले ब्याज व शास्ति पर शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है एवं खनिज विभाग के ई-रवन्ना के माध्यम – से प्राप्त सूचना के आधार पर 31.01.2023 को या उससे पूर्व बनाये गये चालानों पर देय प्रशमन (कम्पाउंडिंग) राशि जमा करवाने पर 95 प्रतिशत तक की छूट दी गई है तथा कृषि ट्रेक्टर-ट्रॉली के लिए अधिकतम देय राशि 7500/- रूपये होगी । एमनेस्टी योजना में ऐसे वाहन भी शामिल किए गए है जो कि किन्ही कारणों नष्ट या कंडम हो गए है उसके निस्तारण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ परिवहन कार्यालय में आवेदन करने पर वाहन के नष्ट होने की तिथि का निर्धारण करते हुए निर्धारण तिथि के बाद का कोई कर अथवा अन्य कोई राशि देय नहीं होगी । जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल ने वाहन स्वामियों से कहा है कि एमनेस्टी योजना का अधिक से अधिक लाभ लिया जाना सुनिश्चित करें ।