Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

व्याख्याता पवन आलड़िया को मिलेगा राष्ट्र स्तरीय “सद्भावना सम्मान – 2023”

झुंझुनू, मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस (21 अगस्त 23) के उपलक्ष में जयपुर स्थित कृषि प्रबंध संस्थान ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रस्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्त्ता व्याख्याता पवन आलड़िया को “सद्भावना सम्मान – 2023” से नवाज़ा जायेगा I ट्रस्ट के कौशल सत्यार्थी ने बताया की देश की 41 संस्थाओं, कॉलेजों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एव ट्रस्टों का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। आलडिया का चयन संस्थान संस्थापक अध्यक्ष एव पूर्व सेवानिवृत्त आईएएस एनएल वर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति ने किया । सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का चयन देश एवं समाज के निर्माण में अतुलनीय योगदान के लिए ट्रस्ट द्वारा किया गया है I हाल ही में आलड़िया को 15 अगस्त को झुंझुनूं जिला कलेक्टर द्वारा शिक्षा और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया था।