Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में भामाशाह के सहयोग से लगे गांवों के एलईडी बोर्ड

Manju Tanwar inaugurates LED name boards in Surajgarh villages

सूरजगढ़ (झुंझुनूं)।क्षेत्र के ग्रामीण विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर स्थानीय भामाशाह लगातार योगदान दे रहे हैं।
इसी कड़ी में ग्राम भापर और कुम्हारों का बास में गांवों के नाम के एलईडी बोर्ड लगाए गए, जिनका उद्घाटन राष्ट्रीय सरपंच संघ उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान सरपंच मंजू तंवर ने किया।


भामाशाह के सहयोग से हुआ कार्य

इस अवसर पर मंजू तंवर ने बताया कि उनके निवेदन पर भामाशाह प्रवीण काजड़िया ने अपने माता स्वर्गीय मैना देवी और पिता स्वर्गीय श्याम सुंदर काजड़िया की पुण्य स्मृति में ये दोनों एलईडी लाइट्स बोर्ड लगवाए हैं।

उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण पहचान और सौंदर्य दोनों को बढ़ावा देती है।
उन्होंने काजड़िया परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि –

“ग्राम पंचायत काजड़ा हमेशा से भामाशाहों की धरा रही है,
जिन्होंने विकास कार्यों में हमेशा अपना अमूल्य योगदान दिया है।”


ग्रामीणों ने जताया आभार

गांव के लोगों ने प्रवीण काजड़िया और उनके परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य गांव की सामूहिक पहचान को मजबूत करते हैं।
ग्रामीणों ने भामाशाह परिवार का सार्वजनिक रूप से आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में रहे अनेक लोग मौजूद

इस मौके पर प्रशासक राकेश कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी, सुनील राजोरिया, अशोक कुमावत,
पूर्व शिक्षा अधिकारी मांगेलाल बुडानिया, ओमप्रकाश धींवा, मुकेश कुमार, विकास बुडानिया,
दरिया सिंह डीके, शिक्षाविद् मनजीत सिंह तंवर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


भविष्य के विकास कार्यों में उम्मीदें

मंजू तंवर ने आशा व्यक्त की कि आगे भी काजड़िया, संघी और केडिया परिवार पंचायत के चहुंमुखी विकास में इसी प्रकार योगदान देते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहयोग से ही ग्रामीण क्षेत्र की पहचान और विकास दोनों संभव हैं।