Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में लेखा गौरव 2025: सैकड़ों लेखाकार सम्मानित

Jhunjhunu Lekha Gaurav 2025 accountants felicitation ceremony gathering

राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन का वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह

झुंझुनू जिले में शनिवार को लेखाकारों का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन, झुंझुनू द्वारा वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह ‘‘लेखा गौरव 2025‘‘ का भव्य आयोजन केशव आदर्श विद्या मंदिर, इंदिरा नगर में किया गया।

जिलेभर से उमड़े लेखाकार

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न राजकीय विभागों में कार्यरत सैकड़ों लेखाकर्मियों ने भाग लिया। दूर-दराज तहसीलों से आए लेखाकारों ने संगठन की एकता का परिचय देते हुए अनुभव साझा किए।

सम्मान और अभिनंदन

समारोह में

  • हाल ही में पदोन्नत हुए लेखाकारों,
  • सेवानिवृत्त वरिष्ठ साथियों,
  • तथा नव नियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों
    का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।

मुख्य अतिथियों के विचार

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने कहा—

लेखाकार राजकीय व्यवस्था के वित्तीय स्तम्भ हैं। इनके बिना प्रशासनिक व्यवस्था सुचारु नहीं रह सकती।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं हर्षिनी कुल्हरी, जिलाध्यक्ष भाजपा झुंझुनू ने कहा—

लेखाकार वित्तीय अनुशासन के सजग प्रहरी हैं। भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने लेखाकारों की कार्यकुशलता और निष्ठा की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

नववर्ष डायरी का विमोचन

इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 की डायरी का भी विमोचन किया गया, जिसे सदस्यों ने उपयोगी बताया।

एसोसिएशन कार्यालय की मांग

एसोसिएशन की ओर से जिला मुख्यालय पर कार्यालय हेतु भूमि आवंटन की मांग रखी गई, जिस पर अतिथियों ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी रहीं आकर्षण

कार्य की व्यस्तता से इतर, कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बन गया।

समापन और संकल्प

अंत में एसोसिएशन की अध्यक्ष निकिता कुमारी ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा—

“इस तरह के आयोजनों से आपसी सामंजस्य बढ़ता है और कार्य के प्रति सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।”

उन्होंने इसे प्रतिवर्ष आयोजित करने का संकल्प भी दोहराया।