Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), व्यवसाय

ल्हासा मार्केट का शुभारम्भ 27 अक्टूबर को,

शार्दुल छात्रावास में लगेगा गर्म कपड़ों का बाजार

झुन्झुनू, सर्दी की दस्तक के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार सजने लगा है। 27 अक्टूबर को एक नंबर रोड़ स्थित सार्दुल सिंह छात्रावास में ल्हासा शरणार्थी मार्केट का शुभारम्भ होगा। शार्दुल एज्यूकेशन के सचिव बजरंग सिंह ख्याली इसका उद्घाटन करेंगे। मार्केट प्रभारी सोनम ने कहा कि मार्केट में सर्दी के लिए अच्छी क्वालिटी के कपड़े उपलब्ध रहेंगे। मार्केट में ऊनी स्वेटर, जैकेट एवं शॉल सहित लेडीज और जेंट्स के विभिन्न प्रकार की वैरायटी उपलब्ध रहेगी।