Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी फायरिंग केस: पांचवां आरोपी शेखी सैनी गिरफ्तार

Police arrests fifth accused in Likhawa liquor shop firing case

लिखवा फायरिंग केस में पुलिस ने पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार

पिलानी। झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र में लिखवा शराब ठेके पर हुई फायरिंग की वारदात में पुलिस ने पांचवें आरोपी शेखी सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल (RPS) के सुपरविजन में की गई।

क्या था पूरा मामला?

घटना 21 नवंबर 2025 की है। शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन चैन सिंह ने रिपोर्ट दी कि शाम 7:30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर आए—

  • सचिन उर्फ कालु निवासी लिखवा
  • तथा उसका साथी

दोनों ने रैक पर रखी शराब की बोतलों पर दो फायर किए और खुले क्षेत्र में चार हवाई फायर किए।

इसके बाद उन्होंने धमकी भरा नोट देते हुए ठेके में हिस्सेदारी या 1 लाख रुपए मंथली की मांग की।

पूर्व में 4 आरोपी पकड़े जा चुके

पुलिस ने मामले में पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार किया था—

  • हिमांशु निवासी नरहड़
  • पंकज उर्फ टोनी निवासी इस्माइलपुर
  • अक्षय पंडित उर्फ माकड़ निवासी फरमाणा खास (रोहतक)
  • सचिन निवासी लिखवा

इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने

  • दो पिस्टल,
  • दो जिन्दा कारतूस
  • और घटना में प्रयुक्त प्लसर मोटरसाइकिल बरामद की थी।

एफएसएल टीम और तकनीकी जांच की मदद

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और एफएसएल व मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को भी बुलाया।
साक्ष्य जुटाने, गवाहों के बयान और तकनीकी जांच के बाद पांचवें आरोपी तक पहुंचा गया।

पांचवें आरोपी की पहचान

गिरफ्तार युवक—

  • शेखी सैनी
  • पुत्र: हजारीलाल
  • उम्र: 20 वर्ष
  • निवासी: वार्ड नं. 14, राजपुरा मोहल्ला, पिलानी

उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।