Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लाइनमैन की विद्युत करंट के चेपट में आने से मृत्यु

नूआं गांव के जीएसएस में कार्यरत

झुंझुनूं, नूआं गांव के जीएसएस में कार्यरत एक लाइनमैन की विद्युत करंट के चेपट में आने से मृत्यु हो गई। ग्रामीण बजरंगलाल धाभाई ने बताया कि जवाहरपुरा निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र मोहनलाल जो की ट्रॉसफार्मर में फाल्ट आने से उसमें सुधार कर रहा था तो उसी दौरान इसके विद्युत करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक के दो बच्चे है तथा करीब आठ वर्ष पहले बिजली विभाग में कार्यरत इसके पिता मोहनलाल की भी करंट लगने से मौत हुई थी तथा उनके स्थान पर ही मुकेश नौकरी लगा था।