सूरजगढ़ (झुंझुनूं), पुलिस थाना सूरजगढ़ ने शराब ठेके पर सैल्समैन से मारपीट कर नगदी छीनने के मामले में एक और आरोपी हरीश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन
तथा सूरजगढ़ वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
घटना का पूरा विवरण
दिनांक 21 अप्रैल 2025 की रात 11:10 बजे,
गांव स्वामी सेही के सरकारी शराब ठेके पर करीब 10 से अधिक युवकों ने
डंडों और पत्थरों से हमला कर शटर तोड़ा और सैल्समैन हरेंद्र को जान से मारने की धमकी दी।
“दुकान खोलने पर जान से खत्म कर देंगे” – आरोपियों की धमकी
हमले के दौरान मारपीट की गई और दुकान की नकदी भी लूटी गई।
पीड़ित हरेंद्र ने सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अब तक ये आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं
- जयप्रकाश उर्फ जेपी
- राकेश कुमार
- अनुज
- रोहित उर्फ मोनू
- हरीश पुत्र रामपत (हाल ही में गिरफ्तार)
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी
- नाम: हरीश
- पिता का नाम: रामपत
- जाति: मेघवाल
- उम्र: 19 वर्ष
- निवासी: तोला सेही, थाना सूरजगढ़
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
- धर्मेंद्र कुमार, थानाधिकारी, सूरजगढ़
- राजकुमार, कांस्टेबल (834)
- अशोक कुमार, कांस्टेबल (1434) – विशेष योगदान
- महिपाल, कांस्टेबल (1021)
“प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए टीम ने त्वरित कार्रवाई की है और जांच अब भी जारी है।”
– थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार