Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नन्हा कार्तिक बना चिरंजीवी, ढूकिया अस्पताल में योजना के तहत फ्री हुआ अपेंडिक्स का ऑपरेशन

दुराणा गांव के विक्रम सिंह के 7 वर्षिय बेटे का ऑपरेशन

झुंझुनूं, चिरंजीवी योजना कमजोर और जरूरत मन्द परिवारों के लिए ईलाज का सहारा बन रही हैं। दुराणा गांव के विक्रम सिंह के 7 वर्षिय बेटे का ऑपरेशन चिरंजीवी योजना में सरकार की तरफ से फ्री हुआ है। अस्पताल की संचालिका डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि बार बार उल्टी पेट दर्द से परेशान कार्तिक को 27 सितम्बर को चिरंजीवी योजना से अधिकृत ढूकिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कार्तिक के अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर उसे दर्द से राहत दिलाई। महेनत मजदूरी करने वाले विक्रम के लिए बेटे कार्तिक के ऑपरेशन के खर्च के लिए पैसे नहीं थे ऐसे में उनके लिए चिरंजीवी योजना ने उन्हें बहुत राहत प्रदान की है।